चिलचिलाती गर्मी गर्म हवाओं के कहर को देख कलेक्टर भोपाल ने स्कूलों को दिए ये निर्देश!!
Summer heat wave in India about the school going kids
Anam Ibrahim
7771851163
भोपाल/मप्र: शहर में शाम ढलते ही बेमौसम बारिश तेज हवाएं और सुबह से तपता सूरज सेहतमंद जवानों के भी पसीने छुड़ा दे रहा है। भला ऐसी सदीद गर्मी में बुजुर्गो के क्या हाल होते होंगे। खैर जिला कलेक्टर की नज़र उम्रदराज़ बुजुर्गो के लिए बनने वाले डे हाउस पर तो अबतक नही पड़ी लेकिन आग उगलती खतकती गर्मी की उमस से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने की मंशा से भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने तमाम स्कूलों के लिए ज़ाहिरी फ़रमान ज़ारी किया है की बच्चों के स्कूल टाइम में तब्दीली लाई जाए। सुबह 7 बजे से स्कूल दोपहर 12:30 बजे तक ही लगे। बहरहाल वैसे भी स्कूलों की जल्द छुट्टियां शुरू होने वाली है कलेक्टर द्वारा दिया गया ये लाभ मुख़्तसर वक़्त के लिए ही है।