मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) का दूसरा सीजन 'द फैमिली मैन 2' 4 जून को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। सस्पेंस और ऐक्शन से भरपूर यह थ्रिलर सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इस बार श्रीकांत तिवारी और उसकी टीम का एक बिल्कुल नया मिशन होगा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार श्रीकांत की टीम सीधे चीन के सैनिकों से दो-दो हाथ करते नजर आ सकते हैं।
'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो 'द फैमिली मैन 3' कोरोना वायरस के समय पर ही आधारित होगी। एक सूत्र ने बताया है कि इस बार द फैमिली मैन के तीसरे सीजन की कहानी वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर आधारित होगी। इस सीजन में भी मनोज बाजपेयी शारिब हाशमी और प्रिय मणि लीड किरदारों में होंगे। 'द फैमिली मैन 2' की क्रेडिट्स के बाद वाले सीन से इतना तो कन्फर्म हो गया है कि तीसरे सीजन की कहानी कोरोना वायरस के टाइम पर ही आधारित होने वाली है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरे सीजन में भारत को बर्बाद करने के लिए चीन ने एक मिशन बनाया है जिसका नाम 'गुआन यू' होगा। यह चीन के पूर्वी हान राजवंश के एक मिलिटरी अधिकारी का नाम था जिसको चीन में काफी महान माना जाता है। सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान और श्री लंका के बाद अब श्रीकांत तिवारी अपनी टीम के साथ चीन में खुफिया मिशन चलाएगा।'द फैमिली मैन' के पहले सीजन में मुंबई, दिल्ली और कश्मीर में शूटिंग हुई थी। दूसरे सीजन में चेन्नई, लंदन, मुंबई और दिल्ली में शूटिंग हुई। अब माना जा रहा है कि तीसरे सीजन की शूटिंग भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बार मुंबई और दिल्ली के अलावा नगालैंड में सीरीज के तीसरी पार्ट की शूटिंग होगी।