PNB खाताधारक को मोटी रकम की चपत लगा बदमाश चंपत !
*PNB खाताधारक को मोटी रकम की चपत लगा बदमाश चंपत !*
Anam Ibrahim
7771851163
BBC -OF-INDIA
*मप्र-भोपाल:* थाना बैरागढ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुशील मनसुखानी का सुखचैन उस वक़्त उड़ गया जब सुशील झोले में एक लाख रुपए जमा करने पहुचा। मामला कुछ यूं की बैंक के अंदर सुशील को दो युवक मिले और सुशील से कहा हमारे पास 2लाख 65 हज़ार रुपए है हमे खाते में जमा कर घर पहुचाना है इस बैंक में पैसे जमा नही हो रहे आसपास कोई और बैंक हो तो बताओ। सुशील द्वारा बैंक के बाहर आ दोनों युवक को उंगली के इशारे से बताया गया कि वो सामने एक और बैंक है जिस के बाद दोनों युवकों द्वारा सुशील को बातों ही बातों में बहलाया गया और सुशील भी थोड़ी दूर उनके साथ चलने लगा इत्तेफ़ाक़ की बात सुशील पास जिस थैले में एक लाख रुपए रखे थे हूबहू दोनों युवकों के पास भी वैसा ही थैला मौजूद था जिसमे युवकों द्वारा 2 लाख 65 हज़ार होने का जिक्र किया गया था बहरहाल अभी चार क़दम सुशील उनके साथ चला ही था कि मंदिर के निकट पान की दुकान में दोनों युवकों ने दोनों थैले हेराफेरी कर बदल कर सुशील का थैला ले आराम से पैदल जाने लगे सायद सुशील को भी यह आभास हो चुका था कि उसका थैला तब्दील हो चुका है और सुशील को यह भी पता था कि इस थैले में 2 लाख 65 हज़ार रखे हो सकता लालच की वजह से सुशील ख़ामोश रहा लेकिन जैसे दोनों युवक सुशील की आंखों से औझल हुए तो सुशील ने थैला खोला तो उसमें रद्दीदार कागज़ों के अलावा कुछ नही था ठगी का शिकार बनते ही सुशील मनसुखानी का मन पसीज गया एक लाख की चपत से सुशील के तोते उड़ गए तत्काल सुशील ने थाना बैरागढ पहुँच कर आप बीती सुनाई जिज़ पर पुलिस द्वारा अपराध क्र 107 पर दफ़ा 420/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस वारदात से सब को सबक सीखना चाहिए कि अज्ञात अंजान चिकनी चुपड़ी बातें करने वालो से सतर्क रहें।
और भी सनसनीदार समाचारो से वाबस्ता होने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें