घर मे दाख़िल हो विवाहिता का ज़बरन किया बलात्कार, पीड़िता पूरी तरह लाचार!!
Anam Ibrahim
777185163
वारदात निर्धन फ़रियादी के घर पर ही गुज़री दरअसल भोपाल के थाना कोहफ़िज़ा इलाक़े में आने वाली बस्ती खानुगांव के भीतर मौज़ूद मस्ज़िद गढ़ी वाली के पास हाफ़िज़ साहब के मकान में किराए पर रह रही बेसहारा महिला के साथ उसके ही घर मे घुस मज़बूरी का फ़ायदा उठा ज़बरन किया बलात्कार!!!
BBC of India
भोपाल/मप्र: दिल भर आया लेकिन फफककर रो भी नही पाया, किसी की आबरू को रोटियों की जरूरत ने लूट लिया तो किसी ने खुद ही अपने आप को चार दीवारी के भीतर बंद कर महफ़ूज़ कर लिया। रमज़ान का मुबारक़ महीना गुज़र रहा था शहर भर के मज़हबी मालदार ग़रीब निर्दन जरूरतमंद मीशकिनो पे अपना माल लुटा रहे थे। घर घर लज़ीज़ पकवानों की खुश्बू इफ़्तार से सहरी तक महकार बनी हुई थी उम्दा जायकेदार पकवानो का ज़्यादातर घरो में ढेर लग रहा था शाम होते ही इफ़्तार से सजी हुई थाली पड़ोसि आपस मे एक दूसरे के घरों में तक़सीम कर रहे थे तभी बंदों की इस बस्ती में एक घर ऐसा भी था जहां खाली पेट बच्चे सोने की कोशिश कर रहे थे और बच्चों के पेट भरने की कसमकश में जागती माँ का मन मचल रहा था तभी अचानक किसी ने दरवाज़े पर दस्तक दी..
माँ समझी की कोई राहत का फरिश्ता रहमत बन आबोदाना लेकर आया है लेकिन बाहर मज़बूरी का फ़ायदा उठा हवस का भेड़िया दानव बन आबरू लूटने के ईरादे से खटखटा रहा था। सच बड़ी सदीद तकलीफ़ है लिखते वक़्त कोई अनम के दिल पर हाथ रख दे। बात उन दिनों की है जब शिखा..
इस ख़बर को मुक़म्मल दोहराने के लिए दिल मज़बूत करके क्लिक करें
BBC Of India की लिंक पर
शिखा (परिवर्तित नाम) का विवाह अपने ही गांव अमरवाड़ा के भगवानदास नामक व्यक्ति से हुआ था मुफलिसी निर्धनता के चलते 2014 में दोनों पति पत्नी ने गांव से पलायन कर भोपाल के खानु गांव इलाक़े का एक ख़स्ताहाल घर किराए पर ले लिया था वक़्त गुज़रता गया भगवानदास मज़दूरी कर अपनी पत्नी व दोनों बच्चों का पालनपोषण करने लगा था इसी दौरान उसकी दोस्ती मिस्त्री बैजनाथ से हो गई भगवानदास कई बार बैजनाथ को अपने घर ले आया करता था उसी दौरान वैजनाथ की निगाह भगवानदास की पत्नी पे ख़राब हो गई, पत्नी सीखा ने कई बार वैजनाथ को साथ घर लाने से पति भगवानदास को मना भी करा लेकिन आने जाने का सिलसिला यथावत बना रहा दिनांक 15/04/23 को भगवानदास व पत्नी सीखा के दरमियाँ आपसी लड़ाई हुई भगवानदास ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और घर छोड़ कर चला गया दो दिन गुज़र गए लेकिन भगवानदास घर लौटकर नही आया
इधर घर मे आनाज़ के डब्बे खाली देख पत्नी सीखा की बेचैनियों में इज़ाफ़ा होने लगा घर मे न आनाज़ के दाने बजे न ही तेल मसाले , अभी शिखा की फिक्र और बढ़ गई जब उसने बच्चो को अधूरे पेट खाना खाते देखा, कसम से बड़ा दर्द का मक़ाम होता होगा उस घरेलू औरत के लिए जो घर चलाने के लिए पति की मोहताज़ होती होगी। शिखा ने अपने पति से राफ़ता क़ायम करने की कोशिश की लेकिन खफ़ा हुए पति भगवानदास से शिखा के तार नही जुड़ पाए मज़बूरन शिखा ने अपने पति के मित्र वैजनाथ को फ़ोन लगाया
और कहां "मेरी मेरे पति भगवानदास से बात नही हो पा रही है वो घर छोड़कर चले गए हैं आप उनसे कहो कि घर मे राशन ख़त्म हो गया है आटा चावल तेल घर भिजवा दे ताकि हम जिंदा रह सके" शिखा की बात सुन उसकी मजबूरियों को भांप वैजनाथ ने अपना मुंह काला करने का मन बना लिया और कहा " भाभी फिक्र मत करो शाम को में भगवानदास को साथ लेकर आता हूँ" फिर क्या था शाम गुज़र के रात में तब्दील हो गई बच्चे खाली पेट सो गए तभी रात तक़रीबन 11:30 बजे दरवाज़े पर दस्तक हुई अंदर से शिखा ने पूछा कौन तो बाहर से आवाज़ आई भाभी में वैजनाथ भगवानदास भाई ने घर का समान पहुचाया है।ये सुनकर जैसे ही शिखा ने दरवाज़ा खोला तो वैजनाथ शिखा को धक्का देकर अंदर ले आया और मुंह दबाकर फर्स पर बिछे बिस्तर पर शीखा को लेटा दिया और उस के ऊपर बैठ उस के कपड़े एक एक कर बदन से जुदा करने लगा शीखा ने अपनी आबरू को बचाने की नाकाम कोशिशें की लेकिन वैजनाथ ने उसका मुंह दबा धमकाया की अगर चिल्लाई तो तेरे बच्चो को मार डालूंगा,फिर क्या था वो सिसकती रही गिड़गिड़ाती रही लेकिन वैजनाथ को उस पर रहम नही आया हवस की आग में सुलगते हुए वैजनाथ नॉनवेजनाथ बन गया और शीखा क शरीर को बेलिबास कर आबरू को रेजा रेजा कर डाला ,इसी दौरान शीखा की बेटी की आंखे खुल गई लिहाज़ा जाते जाते ख़ामोशी इख़्तेयार करने की वैजनाथ धमकी देकर चला गया चुनांचे किस्मत की मारी बेचारी लिखित आवेदन के साथ थाना कोहफ़िज़ा पहुची जहां पुलिस ने वैजनाथ के ख़िलाफ़ अपराध क्र 229 पर दफ़ा 376/506/450 के तहत मुक़दमा दर्ज़ कर लिया उफ्फ मुह काला करने वालो से अपील किसी कमज़ोर की मजबूरी का फ़ायदा न उठाएं यकीनन आप के घर मे भी माँ बहन बेटी होगी याद रखो जब तुम दुसरो की औरतों पर रहम नही करोगे तो एक दिन आप ही कि तरह वहसी जानवर आप की घर की औरतों पर भी रहम नही करेगा सब कुछ यहीं भुगतना है।