BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने CM पहुचे इंदौर के हवाई अड्डा!!
*इंदौर:* केंद्र व राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विमान मंगलवार सुबह तक़रीबन 11.30 बजे इंदौर पहुचा।
जहां देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया साथ ही भजपा के कई बड़े क़द्दावर नेताओ ने भी नड्डा की आवभगत कर फूलों के गुलदस्ते भेट किए। हालांकि नड्डा का विमान तय हुए समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से इंदौर में उतरा। नड्डा से अब उज्जैन के लिए रवाना हुए जहां महाकाल के दर्शन के बाद वहां से देवास में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे। जहां पार्टी के नेताओ द्वारा उनकी शाही मेहमान नवाजी की जाएगी