क़त्ल की कोशिशो मे नाक़ाम हुए रात के बदमाशों की गिरेंबाह पर चंद घंटो मे डाला थाना तलैया पुलिस ने हाथ!

क़त्ल की कोशिशो मे नाक़ाम हुए रात के बदमाशों की गिरेंबाह पर चंद घंटो मे डाला थाना तलैया पुलिस ने हाथ!

Hurairah anam Ibrahim 

7771851163

BBC OF INDIA 

*भोपाल/मप्र:* राजधानी की रात जैसे ही अँधेरे का लिहाफ़ ओढ़ती है तो शरीफों की बस्तीयों के बासिंदे अपने अपने घरो की चार दिवारी मे बनी आरामगाहो मे जा नींद मे गहरी नींद मे डूब जाते हैं लेकिन आवारा दाग़दार बदमाशों की टोली रात को गनीमत समझ वीरान सड़को पर निकल रात के काले बाजार को अय्याशी का अड्डा बना पंगत लगा देती है, ऐसा ही कुछ हादसा हमेसा की मानिंद फिर हुआ दिनांक 01/11/2024 की दरमियानी रात थाना तलैया ईलाके मे आने वाली आपराधिक हादसों को उगलती बदनाम बस्ती इतवारा जहां आधी रात को चाय की चुस्कीयां लेते बै नीन्द लेते नुमाइंदो के बिच रिकार्डसुदा बदमाशों के दरमियाँ पुरानी रंजिश फिर से ज़िंदा हो गई फिर क़्या था धारदार खंजरो से जिश्म के साथ जमीन भी रक्तरंजीत हो उठी दरअसल ये वारदात.....

ख़बर का पूरा लुफ्त उठाने के लिए जनसम्पर्क Life की नीचे दी गई लिंक को हल्का क्लिक करें 

किस्सा-वारदात दिनांक 01/11/2024 को तकरीबन 03.00 से 03.30 बजे उस वक़्त गुजरी जब बेवज़ह आधी रात को परवेज सलमान अपने दोस्त आमिर पाशा निवासी बाणगंगा ईलाके के नुमाइंदे के साथ आधी रात इतवारे के एक बेलागम चायखाने पहुचे अभी दोनो साथी वहाँ चाय के गरमगरम प्याले को लबो पर लगा चुस्कीया ले ही रहे थे की तभी सामने खड़े हुए कुछ स्थानीय पुराने दुश्मनो की निगाह अमीर पर पड़ी जिनसे उनकी पुरानी रंजिश थी फिर क़्या था आधी रात का वक़्त मौका और हिफाजत की नजाकत का नाजायज फ़ायदा उठा धारदार नंगे चाकू पटलून से निकाल हमला कर दिया खैर टीआई तलैया एक क़ाबिल अफ़सर है 

जानते हैं आगे की कार्यवाही पुलिसिया भाषाशेली मे आगे पढ़िए 

  वरिष्ठ अधिकारियों द्वार बदमाशों, अपराधियों, चाकूबाजो व अन्य आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

 दिनांक 01/11/2024 के रात करीबन 03.00 से 03.30 बजे की बात है कि परवेज सलमान अपने दोस्त आमिर पाशा निवासी बाणगंगा के साथ इतवारा मे चाय पीने गया था, वहां पर पहले से खडे कुछ लडकों का जिनका आमिर पाशा से पुराना विवाद था, आमिर को देखकर माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे, गालियाँ देने से मना किया तो उक्त लडकों ने अपने पास रखे चाकूओं से हम दोनों पर हमला कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना तलैया,भोपाल में अपराध क्रमांक-338/2024, धारा 196,109(1),115,351(2) बीएनएस का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया । 

दौराने विवेचना थाना प्रभारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टो के भीतर ही आरोपी 1. सोम कुचबंदिया पिता स्व.धरमू कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष नि. तिलक मार्कट इतवारा थाना तलैया,भोपाल 2. तिलक सौदा(कुचबंदिया) पिता मुकेश सौदा(कुचबंदिया) उम्र 18 वर्ष नि. तिलक मार्केट इतवारा थाना तलैया,भोपाल 3. शिवा पिता मंगल कुचबंदिया उम्र 18 वर्ष निवासी छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल एवं 4. कुनाल सौदा पिता श्याम सौदा उम्र 18 वर्ष नि. छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल को पकडने में सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरणः-

 दिनांक 01.11.2024 को फरियादी परवेज उर्फ सलमान पिता मुन्ने खाँ उम्र 32 साल निवासी म.न.12 आजाद नगर अशोका गार्डन,भोपाल ने रिपोर्ट किया कि रात्रि में करीबन 03.00 बजे वह अपने दोस्त आमिर पाशा के साथ चाये पीने के लिये इतवारा गया था, वहां पर पहले से खडे कुछ लडकों का जिनका आमिर पाशा से पुराना विवाद था, आमिर को देखकर माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे, गालियाँ देने से मना किया तो उक्त लडकों ने अपने पास रखे चाकूओं से हम दोनों पर हमला कर दिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-338/2024 धारा 196,109(1),115,351(2) बीएनएस का पंजीबद्घ किया गया।

आरोपी

1. सोम कुचबंदिया पिता स्व.धरमू कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष नि. तिलक मार्कट इतवारा थाना तलैया,भोपाल

2. तिलक सौदा पिता मुकेश सौदा(कुचबंदिया) उम्र 18 वर्ष नि. तिलक मार्केट इतवारा थाना तलैया,भोपाल

3. शिवा पिता मंगल कुचबंदिया उम्र 18 वर्ष नि. छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल

4. कुनाल सौदा पिता श्याम सौदा उम्र 18 वर्ष नि. छः कोडी मंदिर के सामने इतवारा थाना तलैया,भोपाल

सराहनीय भूमिका

  थाना प्रभारी निरीक्षक चतुर्भज राठौर, उनि. श्रृष्टि गुप्ता, प्रआर.690 सलमान खांन, प्रआर.1784 मेघ खत्री, प्रआर. यासिन खांन, प्रआर.विजय गुर्जर, प्रआर.ओम प्रकाश वर्मा, प्रआर. प्रआर.गजेन्द्र आर.अतुल रैकवार, आर.मोहन रावत, आर.प्रयाग कुमार, आर. सुरेन्द्र गुर्जर, आर.हीरालाल यादव, आर.गिर्राज, व आर.पवन तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।