सिमी के आतंकियों के लिए दवाखाना तब्दील हुआ जेलखाने में,दो सिमी आतंकी को किया अस्पताल में भर्ती!
Anam Ibrahim
777185116
*भोपाल/मप्र:* सिमी आतंकियों का जेल में जलजला जारी कैदखाने की उची उची दीवारों के अंदर अंडा सेल नामक तंग कालकोठरी में बंद आतंकियों ने अपनी मांगों को मनवाने की गरज से लिया भूख हड़ताल का सहारा हालांकि ये पहली बार नही की सिमी आतंकी पिछले 15 सालों से कई बार जेल के अंदर भूख हड़ताल कर चुके है ...... जानिए आगे क्या हुआ
इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें *जनसम्पर्क Life* की लिंक पर
दरअसल भोपाल जेल में बंद चार सिमी के आतंकियों की तबीयत भूख हड़ताल के चलते बिगड़ गई, आननफानन में दो आतंकी को जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया
भूख हड़ताल के माध्यम
ये आतंकी सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति तलब कर रहे थे साथ अंडा सेल से बाहर घूमने, अखबार पढ़ने व लाइब्रेरी की सुविधा की भी मांग कर रहे थे जिस के चलते पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल कर रहे थे। भोपाल के केंद्रीय जेल में बंद इस प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकियों से जेल के रखवालो का सख़्ती बरतना लाज़मी है जब से जेल से भागने व सिमी इनकाउंटर का कांड हुआ है तब से दोहरी सख़्ती में भी इजाफा हुआ है इस बार चार आतंकी बीते कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते गुरुवार को इनकी तबीयत खस्ताहाल हो बिगड़ गई, जिसके बाद इनमें से दो आतंकियों कमरूद्दीन व अबू फैसल को जेल प्रशासन द्वारा जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जेल प्रशासन आतंकियों की बिगड़ती तबियत की इत्तेला शासन को लगातार दे रहा है। बता दें कि कैदखाने की कालकोठरी में आइसोलेशन में रखे ये आतंकी सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति देने, अंडा सेल से बाहर घूमने, न्यूज पेपर, लाइब्रेरी की सोहलियत के साथ घड़ी भी मुहैया कराने जैसी मांगें कर रहे हैं। अपनी इन मांगों को लेकर ये पहले भी भूख हड़ताल कर चुके हैं। यहां जेपी चिकित्सालय में आतंकियों के भर्ती होते ही पुलिस ने कड़ा फहरा लगा दिया है और साथ चंद घण्टो दीवार भी खड़ी कर दी है