मानसून में घरों को बदबू व सिडन/सीलन से बचाने के बेहतर उपाय
*मानसून में घरों को बदबू व सिडन/सीलन से बचाने के बेहतर उपाय!*
```Heena Ibrahim
BBC-OF-INDIA```
bbcofindia.com
*दिल्ली/NCR:* अक्सर मानसून का नमीदार मौसम शुरू होते ही ज्यादातर घरों के अंदर व आसपास तरह-तरह की बदबुओं की गैरबर्दास्त महक मन को मचलाने लगती है। ऐसे में ज़्यादातर ऐसी समस्याओं से जूझते घर वाले घर को स्वच्छ और ताजगी से भरपूर बनाने की कवायदों में लग जाते है साथ ही सैकड़ो जतन करते है की इस मौसिकी भरे नमीदार मौसम की दिक्कतों को दूर कर सके देखा गया है की अक्सर चंद ही नुस्खे आजमाइश में खरे उतरते है लीहाज़ा आप के इस मसले का आसान हल है हमारे पास तो पढ़िए आगे
इस मानसून कुछ खास है आप के लिए जिन घरेलू उपायों का आप निम्नलिखित पालन कर सीलन सिडन बदबुओं के साथ साथ अपनी सेहत का भी ख़्याल रख सकते हैं।
लगातार नियमित सफाई और देखभाल: घर की सफाई को रोज करना बहुत महत्वपूर्ण जरूरी काम है। वैसे तो ज़्यादातर नदी तलाब व डेमो से जुड़े शहर गांव के निकट बसी बस्तियां अक्सर मानसून के दौरान नमी के चलते आसानी से बदबू की वजह बनती हैं। साथ ही इससे बत्तर हाल शहरी ज़र्ज़र व कमज़ोर इमारतों के बीच बसे घरों में भी होते है जहां ख़ासतौर पर चौकन्ने रहने व साफसफाई में निरंतर सतर्कतापूर्ण जागरूकता बरतने की जरूरत है
पहले तो .......
*ताज़ा हवाओ के घर मे आनेजाने के लिए अच्छी वेंटिलेशन के पुख़्ता इंतज़ामों पर:*
घर को तरोताज़ा रखने व घर में अच्छी वेंटिलेशन बनाने की हमे बहुत जरुरत है खासकर उन घरों में जहां स्मोकिंग या किसी तरह के बीमारों का ईलाज जारी हो या घर मे खुले तौर पर
दवाइयां, धुंआ और घिली वस्तुए रहती हो इसके साथ साथ ही कूड़ा खचरे के जमा होने पर भी पाबंदी बनानी चाहिए अगर कूड़ा कचरा गीला है तो उसे ज्यादा वक़्त बारिश के दौरान घर मे रखना बदबू को खुली दावत देने जैसा है।
यह घर की बदबू को कम करने में बहुत मदद करता है और ताजगी को बनाए रखता है।
Use of hot water
*गरम पानी से बर्तनों व फर्श की धुलाई सफ़ाई बरशात से होने वाले नुकसानों से नफ़ा हासिल करने की ख़ास वजह बन जाती है।*
बारिश मे घर की सफाई में गरम पानी का उपयोग करने से बदबू कम होती है। बर्तनों को धोते समय गरम पानी का उपयोग करने से गंदगी आसानी से ख़त्म हो जाती हैं और बर्तन साफ हो जाते है।ये तो हुई आम बात लेकिन गर्म पानी को बारिश के मौसम में घरेलू कामो में इस्तेमाल करने से नमी के कारण पैदा हुए कीटाणु भी मर जाते है।
*रूम फ्रेशेनर्स और एयर फ्रेशनर्स* : यदि घर में बदबू की समस्या हर समय बनी रहती है, तो आप रूम फ्रेशेनर्स और एयर फ्रेशनर्स का उपयोग कर सकते हैं। ये घर की बदबू को कम करने में मदद करते हैं और घरों को खुशबूदार बनाते हैं।
*बारिश मे बाथरूम की खास देखभाल* बाथरूम विशेष रूप से बदबू की समस्याओं का सब से बड़ा कारण होता है। हर रोज़ बाथरूम को साफ करना और सूखा रखना बदबू को कम करने में बहुत मदद करता है।
अगर हम थोड़ा समय हर रोज़ निकाल कर अपने घर को दे तो मानसून में घर को बदबू से बचा सकते हैं और घर को स्वच्छ, सुगंधित और आकर्षक बना सकते हैं।