थाने में मौत,आंगनवाड़ी,अवैध खनन,पुलिसS.I भर्ती जैसे मुद्दों पर पक्ष विपक्ष के दरमियां जमकर हुई बहस
Anam Ibrahim
7771851163
*भोपाल/मप्र/विधानसभा:* बजट सत्र के तीसरे दिन नए विधायको ने भी गम्भीर मुद्दों पर चुप्पी तोड़ी किसी ने बहस के दरमियां दिया लुकमा तो कुछ को अपनी बात रखने का मिला मौक़ा। आज विधानसभा में पक्ष विपक्षी दलों के दरमियां प्रदेश की जनसमस्याओं से जुड़े 25 मुद्दे थे लेकिन इन तमाम मुद्दों का हल कहीं न कहीं आपसी नुख्ताचीनी में अधूरा ही रह गया
खैर जो भी हो सूबे के सियासी अखाड़ों के ये सब जीते हुए पक्ष विपक्षी पहलवान आपसी बहस परम्परागत तो जरूर करते हैं लेकिन जनसमस्याओं का समाधान भी निकाल ही लेते क्यों की जनता का विश्वास भी इन्ही के बाज़ुओं पर लधा हुआ है .......
मध्यप्रदेश की इस 16वी विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही की मुकम्मल कारगुज़ारी जानिए *जनसम्पर्क Life* की लिंक पर क्लिक कर के
भोपाल/ मध्यप्रदेश: 16वीं विधानसभा के इस बजट सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही शुक्रवार को जारी रही । जिसमे अवैध खनन के मुद्दों को लेकर एक तरफ विपक्ष ने हंगामा किया तो दूसरी ज़ानिब सरकार ने विपक्ष के सभी विरोधी सवालों के पुख्ता सबुतिया जवाब दिए। साथ ही 30,265 करोड़ के अनुपूरक बजट पर सदन में गर्मागर्मी शुरू हुई। कभी आंगनवाड़ी तो कभी पानी की क़िल्लत तो कभी लाड़ली बहना जैसे मुद्दे गरमाते गए। और बहोत कुछ सिर्फ चंद घण्टो में सिर्फ
जनसम्पर्क Life में पढ़िए