और स्टाइलिश हुई Realme Watch S! नए कलर वेरिएंट के साथ किए ये दिलचस्प बदलाव, किफायती रेंज में उपलब्ध
नई दिल्ली। पिछले वर्ष नवंबर महीने में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने एक किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च की थी जिसका नाम Realme Watch S था। अगर कोई व्यक्ति अपने लिए नई और स्टाइलिश स्मार्ट वॉच लेने के बारे में सोच रहा है तो यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का एक और सिल्वर कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इससे पहले फोन को केवल एक ही कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया था जो कि ब्लैक था। अब इसे सिल्वर और ब्लैक दोनों कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme Watch S की कीमत और उपलब्धता:
Realme Watch S के सिल्वर कलर वेरिएंट की कीमत पहले जैसे ही है यानि कि 4,999 रुपये। इसे यूजर्स 7 जून से खरीद पाएंगे। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसे बेसिक फीचर्स भी पहले जैसे ही हैं। नए वेरिएंट में केवल नए कलर स्ट्रैप्स और वॉच हाउसिंग अलग है।
Realme Watch S के फीचर्स:
Realme Watch S सिल्वर वर्जन में व्हाइट सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है। इसमें 1.3 इंच का राउंड टचस्क्रीन एलसी़डी डिस्प्ले दिय गया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें 390 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 दिन की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज में देने का वादा करती है। इसमें कुछ फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शन भी दिए गए हैं। इसमें ब्लड ऑक्सीजन, सैचुरेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, हार्ट रेट मॉनिटरिंग शामिल हैं। वहीं, कुछ स्पोर्ट्स मोड भी मौजूद हैं।
Realme Watch S में स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसमें स्मार्टफोन नोटिफिकेशन, कॉल नोटिफिकेश, टाइमर आदि शामिल हैं। इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस उपलब्ध हैं। इन वॉच फेसेस को Realme Link ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। यह वॉच एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट करती है।