अप्सरा जैसी हसीन दुल्हन बनीं यामी गौतम, सुर्ख लाल साड़ी में लगीं इतनी सुंदर कि खिल उठा इनका रूप
यामी गौतम रील लाइफ में कई बार दुल्हन बनकर फैंस की धड़कने बढ़ा चुकी हैं। लेकिन इस बार ये रियल लाइफ में दुल्हन बनी हैं। जी हां, यामी ने शादी कर ली है। 4 जून को असली शादी में असली फेरे लेते हुए यामी दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रहीं थीं।
यामी गौतम अपनी शादी के लाल जोड़े में किसी अप्सरा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। आमतौर पर फिल्मों में दुल्हन का किरदार निभाते समय लहंगे में सजी नजर आने वाली यामी ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी। साथ में सोलह श्रृंगार कर सितारों जड़ी चुनरी ओढ़ रखी थी। दूल्हा बने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर भी अपनी दुल्हन के साथ बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
सचमुच की दुल्हन बनी यामी
चौड़ा मांग टीका, सुर्ख लाल जोड़ा और हाथों में चूड़ा...दुल्हन बनी यामी गौतम बहुत सुंदर लग रही हैं। इनकी ग्लोइंग स्किन पर लाल रंग के जोड़े ने सुर्खी बढ़ा दी है। यामी गौतम हिमाचल के एक छोटे से शहर की रहने वाली हैं। इनकी सादगी इनके चेहरे पर झलकती है। साथ ही झलकता है वो पहाड़ का गुलाबी नूर, जिसे इन्होंने मुंबई जैसे महानगर में भी बचाकर रखा है।
शूट के लिए कई बार बनी हैं दुल्हन
हर ऐक्ट्रेस की तरह यामी भी अपनी असली शादी से पहले फिल्मों के लिए कई बार दुल्हन के रूप में सज चुकी हैं। यकीन मानिए फिल्म 'बाला' में दुल्हन बनी यामी गौतम हो या 'गिन्नी वेड्स सनी' में दुल्हन के रूप में सजी यामी हों। ये हर बार बेहद हसीन लगती हैं और इनके रूप से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है।
रूप की परंपरागत विधियां
आमतौर पर 25 की उम्र के बाद सभी की गर्दन पर फाइन लाइन्स, एजिंग लाइन्स या फैट लाइन्स दिखने लगती हैं। जबकि यामी की त्वचा एकदम बेदाग और बहुत सॉफ्ट है।
शायद इसकी वजह यही है कि यामी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बाजार के उत्पादों पर नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों पर यकीन करती हैं। बेसन और हल्दी के मास्क से लेकर फ्रूट फेशियल तक, ये अपनी त्वचा को निखारने के लिए दादी और मम्मी द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खों को श्रेय देती हैं।
यहां छिपा है सुंदरता का राज
आपको बता दें कि यामी अपने सौंदर्य को निखारने के लिए दादी मां के घरेलू नुस्खे अपनाना पसंद करती हैं। ये रसोई में रखी चीजों से अपनी सुंदरता को निखारती हैं और देसी घी से लेकर हल्दी तक, इनके स्किन केयर रेजीम में सबकुछ नैचरल होता है (Skin Care Home Remedies)।
यामी गौतम कहती हैं कि खूबसूरत और गुलाबी होठों के लिए देसी घी हमेशा से एक बेहद प्रभावी और शानदार उपाय है। इसलिए मैं हमेशा अपने होंठो पर देसी घी लगती हूं।
यामी के थिक और शाइनी हेयर
यामी के बाल बहुत लंबे नहीं हैं लेकिन बहुत घने और चमकदार जरूर हैं। अपने इन्हीं घने और चमकदार बालों के लिए यामी हर सुबह तेल की चंपी करती हैं। इसके साथ ही योग के साथ अपने दिन की शुरुआत करती हैं ताकि स्किन में ग्लो और बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को मेंटेन रखा जा सके।
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यामी कई बार अपने हेयर केयर और स्किन केयर रेजीम का जिक्र करती हैं, जिनमें खासतौर पर घरेलू चीजों के उपयोग को प्राथमिता देती हैं।
इस ग्लोइंग स्किन का राज
यामी के स्किन केयर रेजीम में शहद, गुलाबजल, ग्लिसरीन और नींबू शामिल हैं। ये इन्हें मिलाकर एक नैचरल फेसपैक तैयार करती हैं, जो कि लिक्विड फॉर्म में होता है। यामी की त्वचा के यंग ग्लो का बहुत बड़ा सीक्रेट है ये लिक्विड फेस पैक।
क्योंकि शहद इनकी त्वचा में नमी बनाए रखता है। बोले तो स्किन हाइड्रेट रहती है। नींबू त्वचा के सभी विकारों को ठीक करता है और ऐक्ने, पिंपल जैसी किसी समस्या को सिर नहीं उठाने देता।
शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराजर है, जो त्वचा के अंदर जाकर डैमेज सेल्स को हील करने का काम करता है। साथ ही नई स्किन सेल्स के ग्लो को बढ़ाता है। तभी तो यामी का चेहरा सूरज की तरह दमकता रहता है।
स्किन केयर रेजीम का हिस्सा
यामी बताती हैं कि चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले वे अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करती हैं। इसके लिए भी पूरी तरह घरेलू नुस्खा अपनाती हैं। यामी चावल के बारीक पिसे पाउडर को दही या दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करती हैं।
इसके बाद इससे अपना चेहरा क्लीन करती हैं। इस नैचरल स्क्रबर की मदद से उनके चेहरे की पूरी डेड स्किन निकल जाती है। इससे यंग और फ्रेश सेल्स बाहर आती हैं और यामी का रूप नया-नया नजर आने लगता है।
रूप की वजह नारियल पानी की खूबियां
यामी गौतन नारियल पानी से हर दिन फेशियल करती हैं (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार)। ताकि त्वचा एक दम फ्रेश और ग्लोइंग बनी रहे। वाकई इसका असर भी यामी की त्वचा पर दिखाई पड़ता है। क्योंकि ये हर समय फ्रेश और एनर्जेटिक ही नजर आती हैं।